चना दाल प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा से भरपूर होती है। इसको लोग मसाला दाल या दाल फ्राई के तौर पर बनाकर खाते हैं। लेकिन क्या कभी आप चना दाल के चिप्स ट्राई किए हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए चना दाल के चिप्स बनाने के रेसिपी लेकर आए हैं।
चना दाल के चिप्स स्वाद में क्रिस्पी और चटपटे लगते हैं। इनको आप स्नैक में झटपट बनाकर चाय के साथ मजा ले सकते हैं।इसके सेवन से आपकी हल्की भूख तुरंत शांत हो जाती है, तो चलिए जानते हैं चना दाल के चिप्स कैसे बनाएं।
सामग्री
- चना दाल -1 कप
- बेकिंग सोडा-1 चुटकी
- काली मिर्च-1 चम्मच
- सूजी-2 चम्मच
- गेहूं का आटा-2 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
- तेल-2 कप
- नमक- स्वादानुसार
- जीरा-1/2 चम्मच
- चाट मसाला-1 चम्मच
विधि
1-चना दाल के चिप्स बनाने के लिए आप सबसे पहले चना दाल लें।फिर आप इसको पानी में भिगोकर करीब 3-4 घंटों तक रख दें।
2-इसके बाद आप दाल से पानी को निकालें मिक्सी में महीन पीस लें।फिर आप दाल के पेस्ट में सूजी और गेहूं का आटा डालें।इसके बाद आप इन सारी चीजों को मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें।
3-फिर आप इसमें बेकिंग सोडा और मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं।इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल को डालें और गर्म करें।फिर आप दाल के मिक्चर को लेकर छोटी-छोटी लोइयां बनाएं।
4-इसके बाद आप इसको चिप्स के आकार में काट लें। फिर आप चिप्स को गर्म तेल में डालकर सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें।अब आपके क्रिस्पी चना दाल के चिप्स बनकर तैयार हो चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक का बड़ा खुलासा: BJP-रामनिवास रावत पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 5 करोड़ का ऑफर दिया, जान से मारने की दी धमकी लेकिन…
- स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद नगीना सांसद का विवादित बयान, बोले- हिन्दू मंदिरों के नीचे बौद्ध मठों के सर्वे की मांग करने लगें तब सरकार क्या करेगी?
- खाकी पर ‘घूसखोरी’ का दाग: सिपाही ने 2021 में SP समेत 18 पुलिस कर्मियों के खिलाफ की थी शिकायत, 3 साल तक दर्ज नहीं हुई FIR, अब…
- गुरु प्रदोष व्रत: इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा
- भुवनेश्वर : एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियों को छुड़ाया गया