रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम अचानक राजभवन पहुंच गए. राजभवन में उन्होंने राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद चर्चा और तेज हो गई है कि साय कैबिनेट का विस्तार होने वाला है और तारीख तय हो गई है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात कर शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम दे दिए हैं.
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका के पति को मारने के लिए खतरनाक साजिश रची. उसने यू-ट्यूब से बम बनाना सीखकर एक स्पीकर बम तैयार किया और उसे पार्सल कर प्रेमिका के पति तक पहुंचा दिया. इस स्पीकर को ऑन करते ही पूरे इलाके में एक बड़ा धमाका हो सकता था. एक नहीं, बलकि कई लोगों की जान को खतरा हो सकता था. लेकिन किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि प्रेमिका के पति को पार्सल खोलते ही गड़बड़ी का अंदाजा हो गया और वह मौत के इस खतरनाक जाल से बच निकला. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सरगुजा। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कठिंदा में राजा मुड़ा स्टाफ डेम में नहाने गए दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई. घटना शनिवार दोपहर लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है. घटना के दौरान अन्य बच्चों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे. बच्चों ने तत्काल परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने दोनों को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं.
रायपुर. बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की पोस्टर में कांग्रेस नेता की तस्वीर होने से सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री और मुंगेली जिले के प्रभारी आलोक सिंह की फोटो बीजेपी किसान मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर की तस्वीर के जगह डाल दी गई है. इस पर कांग्रेस नेता आलोक सिंह ने वीडियो जारी कर सवाल उठाया है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
बड़ी खबर : अचानक राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री साय, मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय!
स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन: 128 बाइक और 6 कार की जब्त, घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
CG Breaking News: पुलिस थाने के बैरक में ASI ने लगाई फांसी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें