रायपुर। राज्य में पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार और लंबित प्रशासनिक स्वीकृतियों पर मंगलवार को मुख्य सचिव विकासशील ने सभी विभागों की गहन समीक्षा की। बैठक में सामने आया कि कई विभाग बजट जारी होने के बावजूद एक से दो वर्ष तक स्वीकृति प्रक्रियाओं में अटके रहे, जिससे योजनाएं समय पर जमीन पर नहीं उतर सकीं। मुख्य सचिव ने इसे गंभीर प्रशासनिक कमी बताते हुए विभागों से जवाब तलब किया और कहा कि योजनाएं उतनी ही बनें, जिन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जा सके।
जगदलपुर। रायपुर सेंट्रल जेल में कांकेर जिले के कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर की संदिग्ध मौत को लेकर बस्तर में बवाल मचा हुआ है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद का ऐलान किया था, जिसका असर सुबह से ही पूरे संभाग में देखने को मिला। शहरों में सभी दुकानें बंद रही। जगदलपुर, सुकमा, कांकेर, भानुप्रतापपुर में सर्व आदिवासी समाज के आह्वान का बड़ा असर दिखा। नगर की सभी दुकानें बंद है। जगदलपुर में सर्व आदिवासी समाज ने नगर बंद कराने के लिए बाइक रैली निकाली।
रायपुर। राजधानी में पत्नी ने अपनी पति को जिंदा जलाकर मार डाला। बताया जा रहा है 8 दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और दरवाजा बंद कर भाग गई। आग में गंभीर रूप से झुलसे पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
रायपुर। राजधानी रायपुर के चंडी नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी और कुछ ही देर बाद ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। एक ही परिवार के दो सदस्यों की इस तरह दर्दनाक मौत से चंडी नगर इलाके में शोक का माहौल है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया कर रही है और परिवारजनों से पूछताछ कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
CG में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, परिजनों का आरोप – जिला अस्पताल में नहीं मिला सही इलाज
CG News : पत्नी ने पति को जिंदा जलाकर मार डाला, 22 साल पहले हुई थी शादी, जानिए वारदात की वजह…
शराबी पति ने की पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी, पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद
IndiGo Airlines को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने भेजा लीगल नोटिस, 9000 करोड़ के जुर्माने की मांग
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार : 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
CG Crime News : पूर्व उपसरपंच की हत्या का खुलासा, पुरानी रंजिश में 2 भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



