Today’s Top News : रायपुर। बस्तर की समृद्ध जनजातीय संस्कृति से देश-दुनिया को परिचित कराने के लिए आयोजित बस्तर पंडुम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिना लाग-लपेट के सीधे नक्सलवाद पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आज मैं मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले चैत्र नवरात्रि तक यहां से लाल आतंक समाप्त हो जाए, और हमारा बस्तर खुशहाल हो.

कोरबा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने सहायक उपनिरीक्षक (ASI) मनोज मिश्रा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है.
रायपुर। राजधानी रायपुर में युवकों का गैंगवॉर तो आम बात है. लेकिन अब राजधानी रायपुर में युवतियों के एक गैंग ने अपनी ही सहेली के घर जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और पीड़िता का दावा है कि उसे पंच (मुक्का) भी मारा. इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
गरियाबंद। जिला अस्पताल में पदस्थ एक वरिष्ठ डॉक्टर से कथित रूप से CBI जांच और गिरफ्तारी की धमकी देकर 6 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का अहसास होने के बाद डॉक्टर कोतवाली थाने पहुंचे और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रायपुर के मेफेयर होटल में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक LWE (Left Wing Extremism) की स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गई. बैठक में कई राज्यों के अधिकारी, सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे.
सरगुजा। सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम एरंड बेहराटोली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चाचा ने घरेलू रंजिश के चलते अपनी ही 15 वर्षीय भतीजी की निर्मम हत्या कर दी. यही नहीं आरोपी ने हत्या के बाद अपनी भाभी पर भी जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्ग। भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में बदमाशों का फिर आतंक सामने आया है. शनिवार तड़के टोना-टोटका और आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं से इलाके में हड़ंकप मच गया है. दो बदमाशों ने एक घर में पहले आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. फिर दूसरे घर में टोना-टोटका में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों को फेंककर फरार हो गए. मामले में एस नरेश और नंदकुमार यादव ने छावनी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शिक्षक की काली करतूत सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. पसान थाना क्षेत्र के सिर्री माध्यमिक शाला में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत संजय कुमार कठौतिया पर 13 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई की, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते ASI रंगे हाथ गिरफ्तार
शिक्षक की शर्मनाक करतूत, ट्यूशन के बहाने छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, ग्रामीणों ने की पिटाई
शादी के सपने लेकर आया था गांव, दोस्त की मौत से हुआ दुखी, फिर पेड़ पर झूल गया युवक
बीएमओ की तानाशाही, डॉक्टरों ने खराब परफार्मेंस रिपोर्ट बनाने का लगाया आरोप, कलेक्टर से शिकायत
बस्तर पंडुम में शामिल होने दंतेवाड़ा आ रहे ग्रामीणों से लदी पिकअप पलटी, 25 घायल, 6 की हालत गंभीर…
गुमास्ता पंजीयन में रिश्वतखोरी: दो कर्मचारी बर्खास्त, निरीक्षक निलंबित, श्रम अधिकारी को नोटिस
Raipur में लड़कियों के गैंग ने अपनी ही सहेली पर किया हमला… जमकर की पिटाई, पंच भी मारे, देखें Video
जमीन विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-रॉड से पीटकर अधेड़ को किया अधमरा, अस्पताल जाते समय हुई मौत
CGST में तबादलों का दौर, मानस रंजन मोहंती बने चीफ कमिश्नर तो पराग चकोर बोरकर प्रिंसिपल कमिश्नर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक