Today’s Top News : रायपुर। बलरामपुर जिले के लिबरा गांव में बीते दिनों अवैध रेत तस्करों द्वारा पुलिस आरक्षक की हत्या को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने दो टूक कहा है कि अपराधियों के खिलाफ सरकार की नीति साफ है, कहीं भी किसी भी क्षेत्र में जो अपराध कर रहा है, उसके साथ सख्ती से कार्रवाई सरकार कर रही है. इस मामले की जांच होगी और उसके बाद वास्तविकता सामने आएगी. हमने पहले ही कहा कि जो भी दोषी होगा, वे छोड़े नहीं जाएंगे.


रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जिला खनिज न्यास (DMF) घोटाले की जांच में तेजी आ गई है. कोरबा जिले के चार पूर्व जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) को मंगलवार को विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 19 मई तक रिमांड पर भेजने की अनुमति दे दी.
रायपुर। छत्तीसगढ़ को जल्द पूर्णकालिक डीजीपी मिलने वाला है. इसके लिए यूपीएससी में आज सलेक्शन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन शामिल हुए. प्रभारी डीजीपी अरुणदेव खुद भी दावेदार हैं, इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हुए.
रायपुर। बीजापुर में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में 22 नक्सलियों की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार को घेरा. इस मामले में उन्होंने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, कांग्रेस सरकार में जो हुआ वह सबको मालूम है. हम मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है.
रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस अल्प प्रवास के दौरान कृषि मंत्री मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अन्य मंत्री व अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ अंबिकापुर में होने वाले कार्यक्रम में शरीक होंगे. इन सबके पहले कृषि मंत्री चौहान मुख्यमंत्री साय के साथ मीडिया से रू-ब-रू हो रहे हैं.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
अवैध रेत खनन रोकने गए आरक्षक की हत्या पर CM साय सख्त, बोले- ‘सरकार ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी’
साय कैबिनेट की बैठक कल, कई अहम मुद्दों पर फैसला ले सकती है सरकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें