Today’s Top News : सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के धान खरीदी केंद्र में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। भौतिक सत्यापन के दौरान केंद्र से करीब 3200 क्विंटल धान गायब मिला, जिसकी कीमत लगभग 99 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक धान की भारी कमी को छिपाने के लिए देर रात धान की बोरियों में मिट्टी और कंकड़ मिलाए जा रहे थे। जांच में एक-एक बोरी में 5 से 10 किलो तक मिट्टी-कंकड़ मिले हैं। पूरा मामला डभरा क्षेत्र के पुटीडीह धान खरीदी केंद्र का है।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बेहद मार्मिक मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 10 वर्षीय बालक अपनी 7 वर्षीय मासूम बहन के साथ हाथ में खाली अस्थि कलश लेकर सीधे थानेदार के पास पहुंच गया। बच्चों की आंखों में आंसू और हाथ में कलश देखकर पूरा पुलिस महकमा सन्न रह गया। दोनों मासूमों ने अपने पिता की अस्थियां चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई और पिता की अस्थियां लौटाने की गुहार लगाई।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नक्सलियों ने दिनदहाड़े एक पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव की है। इस वारदात से पूरे इलाके को दहशत का माहौल है।
अंबिकापुर। हसदेव अरण्य क्षेत्र में आज उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और पूर्व छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह को स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया।जानकारी के अनुसार दोनों नेता उदयपुर के हसदेव अरण्य इलाके में पहुंचे थे, लेकिन पहले से मौजूद ग्रामीणों ने उनका विरोध करते हुए साफ कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने नेताओं से कहा कि यहां राजनीति करने मत आइए, हमारे मुद्दों का राजनीतिक इस्तेमाल बंद कीजिए।
रायपुर। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने DMF फंड में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। केंद्र सरकार ने पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन विकासशील को पत्र लिखा है और पत्र में लिखे गए तथ्यों के संबंध में जवाब मांगा है। साथ ही आवेदक को भी अवगत कराने की बात कही है।
बलरामपुर। वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में अंबिकापुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित महिला को काम देने के बहाने वाड्रफनगर बुलाया था. महिला के वाड्रफनगर पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को 200 रुपए देकर बस में बिठाकर घर वापस भेजा दिया था. घर में महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे परिजन अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
बड़ी खबर : नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर की हत्या, गांव में दहशत का माहौल
काम के बहाने बुलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने तीनों दरिदों को किया गिरफ्तार…
ऑटो एक्सपो–2026 का आगाज : वाहन खरीदी पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट
CG News : चलती ऑटो में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
CG News : छात्र की पिटाई मामले में शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन, हटाई गई शिक्षिका
Video : 400 किमी उड़ान भरकर छत्तीसगढ़ पहुंचा बीमार गिद्ध, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
CG Crime News : रायपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया पॉक्सो एक्ट का आरोपी, 10 हजार का इनाम था घोषित
बस्तर में फिर बाघ की धमक, बाजावंड में मिले पंजे के ताजा निशान, वन विभाग अलर्ट…
बस्तर आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब लामनी पार्क में देख सकेंगे विदेशी नस्ल के पक्षी
वाणिज्यिक कर विभाग में तबादला: बड़े पैमाने पर राज्य कर अधिकारी हुए इधर से उधर, आदेश जारी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


