रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज छत्तीसगढ़ राज्य अपने गठन के 25 साल पूरा कर लिया है। हमारा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद और माओवाद से मुक्त हो रहा है। मैं देशवासियों को गारंटी देता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा छत्तीसगढ़, हमारा हिंदुस्तान का हर कोना माओवादी आतंक से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, आज अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय हो रहा है।
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण किया। राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में राज्योत्सव के मौके पर छत्तीसगढ़ को अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन मिला।
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर पहुंचे थे. एक दिवसीय रायपुर दौरे के दौरान उनका बच्चों के लिए वात्सल्य फिर देखने को मिला. उन्होंने सत्य सांई हॉस्पिटल में ऐसे 2500 बच्चों से ‘दिल की बात’ की जो अपने हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करा चुके हैं. बच्चों से बातचीत के बीच प्रधानमंत्री किसी को प्यार से पुचकारते नजर आए, तो किसी बच्चे को गले से लगा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया में साझा किया है, इस दौरान वें भावुक भी हो गए.
बिलासपुर. मस्तूरी क्षेत्र में 28 अक्टूबर को जनपद उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता नितेश सिंह के निजी ऑफिस के सामने फायरिंग मामले में पुलिस ने नकाबपोश हमलावरों के दो और साथियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कांग्रेस नेता अकबर खान है। बता दें कि इस मामले में अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों से 3 देसी पिस्टल, 2 कट्टा, 6 मैगजीन, 5 मोबाइल और 13 खाली खोखे जब्त किए गए हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
PM Modi Instagram Video: बच्चों से दिल की बात करते-करते भावुक हुए PM Modi, शेयर किया Video…
Chhattisgarh @ 25: नवा रायपुर को बनाएंगे प्रदेश की पहली सोलर सिटी
CG Rajyotsav 2025: 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ की ऊंची छलांग, विकास की नई गाथा गढ़ रहा छत्तीसगढ़
CG NEWS: रायपुर रेलवे स्टेशन में गूंजा छत्तीसगढ़ का राज्य गीत, देखें VIDEO…
CG News : गले में सिक्का फंसने से मासूम की मौत, परिवार में पसरा मातम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

