
Today’s Weather Update: नई दिल्ली. देश में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया हैं. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक कुछ दिनों तक उत्तर भारत में के लोगों को बर्फ जमा देने वाली सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. देश के कई राज्यों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी.

जबकि कुछ राज्यों में भीषण शीतलहर चलने की आशंका है. कई राज्यों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना जताई जा रही हैं. मौमस के अनुसार अगले 48 घंटे में देश के कुछ राज्यों में मौसम में बदलाव के साथ बारिश हो सकती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय मौसम विभाग की ताजा मौसम अपडेट के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले 5 दिनों तक भीषण कोहरा छाए रहने की उम्मीद हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कोहरे का प्रकोप बना रहेगा. जबकि उत्तराखंड और राजस्थान में भी आने वाले दो से तीन दिनों तक कोहरे का प्रकोप बना रहेगा. अगर बिहार राज्य की बात करे तो, राज्य में आने वाले पांच दिनों तक घने कोहरे लोगों के लिए परेशानी बन सकता है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में आने वाले 48 घंटों तक कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में अगले 24 घंटों तक घने कोहरे का साया रहेगा.
- मौत का कहरः 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल
- महिला प्रोफेसर ने छात्र को डंडे से पीटा: सरकार ने बच्चों पर हाथ उठाने को लेकर जारी की है गाइडलाइन, VIDEO सामने आने के बाद उठे सवाल
- Bhagoriya Mela 2025: मांदर की थाप पर थिरकीं केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, आदिवासी वेशभूषा में नेताओं-कलेक्टर ने किया नृत्य
- इंदौर के राजवाड़ा में सरकारी होलिका का दहन: होलकर राजवंश ने की पूजा, 1100 कंडों में चंदन की लकड़ी का भी इस्तेमाल, देवी अहिल्या बाई की गद्दी पर चांदी की पिचकारी से डाला रंग
- अररिया जाएंगे दिलीप जायसवाल, ASI राजीव रंजन की मौत के लिए लालू-राबड़ी को बताया जिम्मेदार