स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय पुरुष तीरंदाज रैंकिंग राउंड में शानदार खेल नहीं दिखा पाए, जिसके कारण अब न सिर्फ व्यक्तिगत राउंड में बल्कि टीम इवेंट्स में भी भारत को नुकसान हुआ है. भारत महिला और पुरुष व्यक्तिगत राउंड के अलावा मिक्स्ट टीम इवेंट और पुरुष टीम इवेंट में चुनौती पेश कर रहा है. पुरुषों और महिलाओं के रैंकिंग राउंड की तर्ज पर ही टीम इवेंट्स की रैंकिंग का भी फैसला होता है. महिला व्यक्तिगत इवेंट को छोड़कर भारत को तीनों ही इवेंट में मुश्किल ड्रॉ मिला है.

भारतीय तीरंदाजों की बढ़ी मुश्किलें

पुरुष रैंकिंग राउंड में भारत की ओर से अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय ने हिस्सा लिया. यह तीनों पुरुष टीम इवेंट में भी उतरने वाले हैं. रैंकिंग राउंड में तीनों में से कोई भी टॉप 25 तीरंदाजों में भी जगह नहीं बना पाया. ओलिंपिक में डेब्यू कर रहे प्रवीण जाधव ने तीनों तीरंदाजों में सबसे ज्यादा 656 अंक हासिल किए और वह 31वें स्थान पर रहे. उनके और दीपिका के स्कोर के जोड़ के कारण ही टीम को मिक्स्ड टीम इवेंट में नौवीं सीड मिली है.

अतनु दास ने किया निराश

रैंकिंग राउंड में हर खिलाड़ी को 12 राउंड में निशाना लगाना होता है. हर राउंड में खिलाड़ियों को छह-छह तीर चलाने का मौका दिया जाता है. 12 राउंड के बाद भारत के टॉप तीरंदाज अतनु दास केवल 653 अंक ही हासिल कर सके और वह 35वें स्थान पर रहे. उन्होंने इस दौरान 22 (10) और छह (X) स्कोर किए. भारत के तीसरे तीरंदाज तरुणदीप रॉय 652 अंकों के साथ 37वें स्थान पर रहे. भारत को पुरुष व्यक्तिगत के अलावा मिक्स्ड टीम इवेंट और पुरुष टीम इवेंट में भी मुश्किल ड्रॉ मिला है.

भारतीय खिलाड़ियों की राह मुश्किल

पुरुष तीरंदाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को मिक्स्ड टीम इवेंट और पुरुष टीम इवेंट में नौवीं सीड मिली है. दोनों ही इवेंट में भारत की आगे की राह मुश्किल होगी. पुरुष टीम राउंड ऑफ 16 का मुकाबला 26 जुलाई को काजकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. अगर वह जीत जाती है तो अगले राउंड में उसे मजबूत साउथ कोरिया का सामना करना होगा.

वहीं मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत राउंड ऑफ 16 में चीनी ताइपे का सामना करेगा. वहीं जीत हासिल करने के बाद उसका सामना भी साउथ कोरिया से होगा. दोनों मुकाबले 24 जुलाई को आयोजित होंगे. मिक्स्ड टीम इवेंट में दीपिका के साथ कौन हिस्सा लेगा इसका फैसला आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ही करेगी. संभावना जताई जा रही है कि एएआई अपने ‘पावर कपल’ दीपिका और अतनु दास को ही मिक्सड इवेंट में उतारेगी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus