नई दिल्ली। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक का मैच जीत लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसलर को 8-0 से शिकस्त दी है. बजरंग की जीत के साथ भारत ने ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है.

बजरंग पुनिया ने मैच में शानदार खेल दिखाया. इस जीत के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत 6 मेडल जीत चुका है. भारत ने लंदन ओलंपिक-2012 में भी 6 मेडल अपने नाम किया था. वहीं टोक्यो ओलंपिक में भारत ने दो रजत और चार कांस्य सहित कुल 6 पदक जीते हैं, लेकिन उसे अबतक स्वर्ण पदक हासिल नहीं हुआ है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलवान बजरंग पुनिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि Tokyo2020 से खुशखबरी! बजरंग पुनिया ने शानदार ढंग से लड़ा. आपकी उपलब्धि के लिए आपको बधाई, जिससे हर भारतीय को गर्व और खुशी हुई.

बता दें कि बजरंग को शुक्रवार को पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में अजरबैजान के हाजी अलियेव के हाथों 5-12 से हार का सामना करना पड़ा.

नीरज चोपड़ा पर पदक की आस

भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा आज शाम 4:30 बजे फाइनल खेलेंगे. वह पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे. नीरज की नजरें स्वर्ण पदक हासिल करने पर होंगी. नीरज ने क्वालीफिकेशन राउंड के पहले प्रयास में ही 86.65 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर भारत की पदक की उम्मीदें बढ़ा दी है.

नीरज ने मार्च में इंडियन ग्रां प्री में 88.07 मीटर के नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ अपने सीजन की शुरूआत की थी और इसके बाद फेडरेशन कप में 87.80 मीटर थ्रो के साथ एक और सराहनीय प्रदर्शन किया था.

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus