नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक खेलों पर कोरोना संकट गहराता जा रहा है. खेल गांव में दो और एथलीट कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये संक्रमण का तीसरा मामला है. इससे पहले भी एक एथलीट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

तीन दिन पहले जापान में मौजूद एक खिलाड़ी और पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद टोक्यो खेल गांव में रह रहे इन दोनों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है.

टोक्यों में लगातार पिछले एक महीने से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. तीन दिन पहले टोक्यों में कोरोना वायरस के 1308 मामले सामने आए थे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जापान की राजधानी में टोक्यो में आपातकाल लागू कर दिया गया था. 6 हफ्ते का यह आपातकाल 22 अगस्त तक लागू रहेगा. महामारी के शुरू होने के बाद यह चौथी बार है, जब टोक्यो में आपातकाल लागू किया गया. आपातकाल के दौरान पार्क, संग्रहालय, थिएटर और अधिकांश दुकानें एवं रेस्टोरेंट को रात 8 बजे बंद करने का अनुरोध किया गया है.

13 जुलाई को खोला गया था ओलंपिक गांव

टोक्यों में 23 जुलाई से ओलंपिक खेल शुरू होगा. इसके लिए पांच दिन पहले यानी 13 जुलाई को ओलंपिक गांव खोला गया था. खेल गांव में खिलाड़ियों की हर दिन कोरोना जांच होगी. खिलाड़ियों को कोविड-19 की दो जांच रिपोर्ट के साथ जापान पहुंचना होगा और यहां पहुंचने पर उनकी एक और जांच होगी. उनके लिए गांव में मास्क पहनना भी आवश्यक होगा, भले ही उन्हें टीका लगाया गया हो. उन्हें कमरे में संकेतों के साथ सामाजिक दूरी, हाथ धोने जैसे चीजों के बारे में लगातार याद दिलाया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है कि गांव में आने वाले लगभग 80% से अधिक लोगों को टीके का दोनों डोज लग चुके हैं.

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus