Toll Tax Hike: लुधियाना. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन पानीपत जालंधर हाईवे नंबर-44 पर अब टोल टैक्स पहले के मुकाबले और महंगा कर दिया गया है.  नेशलन हाईवे अथॉरटी ऑफ इंडिया ने हर साल की तरह इस बार भी 10 से लेकर 20 रुपए तक सिंगल साइड और डबल साइड का टोल टैक्स का रेट बढ़ाया है। इसके बाद ये सूबे में सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल टोल प्लाजा हो गया है.

यहां से गुजरने पर कार, जीप और वैन केटेगरी वाले वाहन चलाने वाले यात्री को सिंगल साइड के टोल टैक्स 165 रुपए चुकाना पड़ेगा, जबकि 31 अगस्त तक सिंगल साइड का रेट 150 रुपए तथा, यानी अब पहले के मुकाबले 15 रुपए और अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा.

  इसके अलावा एनएच-44 पर अब अन्य दो टोल प्लाजा में घग्गर टोल प्लाजा और घरोंडा टोल प्लाजा पर भी पहले के मुकाबले 10 रुपए अतिरिक्त सिंगल साइड के लिए टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा. 1 सितंबर से तीनों टोल प्लाजा पर रेट बढ़ाकर लिए जाने शुरू कर दिए गए हैं.