Bihar News: आज एक अप्रैल है. आज से कई नए नियम लागू हो रहे हैं, जिनका हम सभी की रोजमर्रा की जिंदगी और वित्तीय लेन-देन पर सीधा असर पड़ेगा. इनमें से एक टोल टैक्स है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नए वित्तीय वर्ष के लिए टोल टैक्स की दरें 5 से 10 रुपये तक बढ़ाई हैं. यह नई दरें 31 मार्च की मध्य रात्रि (एक अप्रैल) से लागू कर दी गई है. यानी बिहार में एनएचएआई के अंदर आने वाले सभी टोल प्लाजा पर अधिक टैक्स चुनाने होंगे. 

अब अधिक देना होगा टैक्स 

नई दरों के अनुसार पटना-बख्तियारपुर हाईवे स्थित दीदारगंज टोल प्लाजा पर 3 प्रतिशत अधिक टैक्स देना होगा. इसके तहत हल्के वाहन से 135 की जगह 140 रुपये, 24 घंटे के लिए 200 की जगह 210 रुपये, मासिक पास के लिए 4455 की जगह 4615 रुपये लिए जाएंगे. इसी तरह हल्के व्यवसायिक वाहनों से 210 रुपये, 24 घंटे के लिए 315 रुपये और मासिक पास के लिए 7040 रुपये देने होंगे. ट्रक और बस वालों को 425 रुपये, 24 घंटे के लिए 635 रुपये और मासिक पास के लिए 14115 रुपये टैक्स के रूप में देने होंगे.

एक तरफ के लिए 145 रुपये 

वहीं, मुजफ्फरपुर-बरौनी हाईवे पर मनियारी टोल पर केवल हल्के व छोटे वाहनों के एकल यात्रा के लिए टोल टैक्स में वृद्धि नहीं की गई है. 24 घंटे के अंदर हल्के व छोटो वाहन के दो तरफा यात्रा वाहन वालों को 5 रुपये अधिक देने होंगे. इधर दरभंगा फोरलेने के मैठी टोल पर अलग-अलग वाहनों को एकल यात्रा के लिए 5 से 35 रुपये देने होंगे. वहीं, सीतामढ़ी में रुन्नी टोल प्लाजा पर एकल यात्रा में 5 में 15 और दो तरफा यात्रा पर 5 से 30 रुपये की वृद्धि हुई है. इधर, दरभंगा-पूर्णिया हाईवे पर राजे टोल पर अलग-अलग वाहनों को एकल यात्रा के लिए 5 से 35 रुपये देने होंगे. यानी यहां पर कार-जीप व हल्के वाहन को एक तरफ की यात्रा के लिए 145 रुपये देने होंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुंबई के सबसे बड़े बुक स्टोर में हुआ रोहित दुबे की किताब का विमोचन, अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेलों में मिली शानदार सराहना