Tomato Ketchup Hack for Kitchen: हम सभी के घर में टोमैटो कैचप तो होते ही है, चाहे हम खुद खरीदकर लाएं या फिर पिज्जा और बर्गर समेत कई दूसरे फास्ट फूड के साथ मिले. कई बार लोग पैकेट में पड़े टोमैटो कैचप को बेकार समझकर फेंक देते हैं. ऐसे में आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ बेहतरीन क्लीनिंग हैक्स बताएंगे. किचन के बर्तनों की सफाई हो या जंग की, कैचअप की मदद से आप बहुत आसानी से काम निपटा सकते हैं.
जी हां आपका फेवरेट टोमैटो कैचप आपके खाने के स्वाद को बढ़ाने के अलावा जंग लगे हुए बर्तनों की सफाई हो या पुराने पीतल कांसे के बर्तनों की खोई हुई चमक, कैचअप की मदद से बहुत आसानी से सभी की सफाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह से आप अपने इन बर्तनों को चमका सकते हैं.
तांबे के बर्तन (Tomato Ketchup Hack for Kitchen)
अधिकांश भारतीय घरों में तांबे के बर्तनों का उपयोग किया जाता है. पानी स्टोर करने के लिए बॉटल हो या पूजा के लिए कलश, घरों में तांबे के बर्तनों का उपयोग तो होता ही है. आपके तांबे के बर्तन यदि काले पड़ गए हैं, तो आप उसे कैचअप की मदद से साफ कर सकते हैं. तांबे के बर्तनों में टोमेटो कैचअप लगाएं और स्क्रबर से रगड़ते हुए खोई हुई चमक वापस पाएं.
जले हुए बर्तन (Tomato Ketchup Hack for Kitchen)
कई बार हमसे चावल, दूध और दाल समेत कई चीजें जल जाती है, जो बर्तनों में ही चिपक कर रह जाती है. बर्तनों में जले के दाग को साफ करने के लिए रात में कैचअप लगाकर छोड़ दें. दूसरी सुबह स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें, जले के निशान हो जाएंगे गायब.
जंग लगे हुए बर्तन (Tomato Ketchup Hack for Kitchen)
जंग लगे हुए पुराने बर्तन किसी को नहीं पसंद, अक्सर स्टील और लोहे के बर्तनों में जंग लग जाती है. आप बर्तनों में लगी जंग को हटाने के लिए कैचअप का उपयोग कर सकते हैं. दाग हटाने के लिए बर्तन में कैचअप लगाकर आधा-एक घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में स्क्रबर में नींबू, बेकिंग सोडा और नमक लगाकर जंग लगे हुए बर्तन को साफ कर लें.
कांसे और पीतल के बर्तन (Tomato Ketchup Hack for Kitchen)
पीतल और कांसे के बर्तन हम सभी के घरों में होती है. हवा और पानी पड़ने से ये काले पड़ जाते हैं. आप अपने पुराने पीतल और कांसे के बर्तन को साफ करने के लिए एक कटोरी में नमक और कैचअप को मिक्स करें और उसे पीतल एवं कांसे के बर्तन में लगाकर अच्छे से रगड़ लें. आपके पुराने काले कांसे के बर्तन साफ हो जाएंगे.
स्टील के बर्तन (Tomato Ketchup Hack for Kitchen)
तांबे और पीतल की तरह स्टील के बर्तनों की सफाई के लिए कैचअप का यूज कर सकते हैं. कैचअप में नमक मिलाएं और स्टील के बर्तनों में लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बाद स्क्रबर में डिशवॉश जैल लगाकर बर्तनों की गंदगी को साफ कर लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक