नई दिल्ली. टमाटर की कीमतों में आए उछाल के बीच ग्राहकों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर समेत और कुछ अन्य शहरों में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री करेगी. इसका भाव बाजार से कम से कम 30 प्रतिशत कम होगा. इनकी बिक्री खुदरा दुकानों पर की जाएगी.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से तत्काल टमाटर खरीदकर रियायती कीमतों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर में एनसीसीएफ अपने बिक्री केंद्रों, मोबाइल वैन, मदर डेयरी के सफल स्टोर और केंद्रीय भंडार बिक्री केंद्रों के जरिए टमाटर बेचेगा.

मंत्रालय के अनुसार, कीमतें कम होने तक टमाटरों की रियायती दरों पर बिक्री जारी रहेगी. अगस्त की शुरुआत तक टमाटर के दाम नरम होने की संभावना है. रियायती टमाटर बेचे जाने वाले शहरों की पहचान एक माह में खुदरा कीमतों में भारी वृद्धि के आधार पर की गई है.