शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का कल बुधवार को आखिरी दिन है। प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर अब तक 21 नामांकन पत्र जमा किए गए है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन पत्र की वापसी अभ्यर्थी 30 मार्च तक कर सकेंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।

मध्‍य प्रदेश में पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। सीधी और शहडोल में सर्वाधिक सात-सात नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए कई दिग्गज आज नामांकन करेंगे। लगातार 3 दिनों तक होली की छुट्टी के बाद आज से फिर नामांकन शुरू होगा। नकुलनाथ के अलावा कई प्रत्याशी नामांकन करेंगे। मंडला से कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम, बालाघाट से कांग्रेस के उम्मीदवार सम्राट सारस्वत, जबलपुर से कांग्रेस के दिनेश यादव नामांकन दाखिल करेंगे। पहले चरण के बीजेपी के अधिकतर उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं।

Dhar Bhojshala Survey: ASI का सर्वे का पांचवां दिन, मंगलवार को भोजशाला में किया हनुमान चालीसा का पाठ

alluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H