नई दिल्ली.  सूत्रों के मुताबिक चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा रविवार शाम चारों जजों से मुलाकात कर सकते हैं. ये मुलाकात आज होनी थी लेकिन बाकी के तीन जज दिल्ली से बाहर हैं. ऐसे में जस्टिस चेलमेश्वर मुख्य न्यायधीश से मिलने को इच्छुक नहीं थे. इसलिए ये मुलाकात कल मुमकिन है. 

इन आरोपों को लेकर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की आज सुप्रीम कोर्ट के जजों से बातचीत होनी थी, लेकिन आरोप लगाने वाले चार जजों में से तीन जज शहर से बाहर हैं.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि सभी जजों से मुलाकात करेंगे. शनिवार शाम को होने वाली बैठक में काउंसिल 5 या 7 सदस्यों की टीम बनाने का फैसला कर सकती है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच हुए इस विवाद को निपटाने की वे पूरी कोशिश करेंगे.

इस संबंध में बार एसोसिएशन ने आज शाम छह बजे बैठक बुलाई है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा है कि देशवासियों में भ्रम पैदा करना जुडिशियरी के लिए ठीक नहीं है.