सुशील सलाम. कांकेर. महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी पूर्ण कर ली गई है. सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम रखने को हर बड़े शिवालयों में पुलिस बल मुस्तैद रहेगी. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर ग्रामीणों में जमकर उत्साह है. जगह-जगह मड़ई-मेला का आयोजन भी किया जायेगा. शिवालयों की साफ-सफाई के साथ ही रंगाई-पुताई का काम पूर्ण कर लिया गया है.
पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. महाशिवरात्रि पर सरगंपाल गांव में महानदी के त्रिवेणी संगम पर स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर, शहर के ऊपर नीचे रोड स्थित महादेव शिव मंदिर आदि शिवालयों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
जहाँ महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इसके अलावा आदिवासी समाज भगवान भोलेनाथ को बुढ़ादेव के रूप में भी बड़ी संख्या में दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक करते हैं. पुजारी राम गोपाल ने इस बार भी महाशिवरात्रि पर मंदिरों में अच्छी भीड़ उमडने की उम्मीद जताई है.