रायपुर। प्रदेश के युवाओं के बीच कला, संस्कृति, साहित्य, संगीत और रंगमंच सहित विभिन्न विधाओं के प्रति रुचि जगाने और उसके प्रदर्शन के लिए मंच मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य युवा आयोग द्वारा अध्यक्ष कमल चंद्र भंजदेव की प्रेरणा से प्रदेश के विभिन्न जिलों में रंग-ओ-अदब कार्यक्रम की श्रृंखला आयोजित की जा रही है.
इसी कड़ी के पहले आयोजन के रूप में राजधानी स्थित छत्तीसगढ़ हाट में कल शाम 5 बजे से नाट्य और साहित्य के संगम से सजा यह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. युवाओं को अपनी साहित्यिक व हास्य प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु 2 घंटे का खुला मंच का आयोजन किया गया है. इसके बाद महाराष्ट्र नाट्य मण्डल द्वारा ‘अंतर्द्वंद्व’ और ‘भटकते सिपाही’ नाम के दो नाटकों का मंचन किया जाएगा.
अंतिम कार्यक्रम अखिल भारतीय मुशायरे में नई दिल्ली से आ रहे देश के जाने-माने ग़ज़लकार आलोक श्रीवास्तव और भोपाल से आ रहीं मशहूर शायरा डॉ. नुसरत मेहदी अपने रूहानी अल्फ़ाज़ों से मौजूद श्रोताओं को मदहोश करेंगी. जहां संचालन का भार लाफ्टर फेम हास्य कवि अजय अटपटू के कंधों पर होगा. वहीं प्रदेश के युवा प्रतिनिधि के रूप में युवा ग़ज़लगो आशीष तन्हा और कवयित्री नेहा दिव्य दुबे भी अपने कलामों से श्रोताओं को रूबरू कराएंगे.
आयोजन के प्रभारी आशीष राज सिंघानिया ने आयोजन संबंधी समस्त जानकारियां देते हुए सभी नाट्य व साहित्य प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम आनंद लेते हुए इसे सफल बनाने की अपील की है.
बता दें कि इस कार्यक्रम का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.