Tonk Violence: टोंक में हिंसा का माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है। देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दिन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद भी तनाव बरकरार है।

हाल ही में अलीगढ़ हाईवे पर कवरेज के लिए पहुंचे एक पत्रकार और कैमरामैन पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया, जिससे पत्रकारों के मोबाइल और कैमरे क्षतिग्रस्त हो गए। इस हमले में पीटीआई के रिपोर्टर अजीत और कैमरामैन डीके को चोटें आईं, जिनका सवाई माधोपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
किरोड़ी लाल मीणा ने संभाला मोर्चा
समरावता गांव में प्रदर्शन के बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (बाबा) पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। आक्रोशित भीड़ से बातचीत कर उन्होंने स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का आश्वासन दिया।
RAS अधिकारियों का पेन डाउन प्रदर्शन
नरेश मीणा की गिरफ्तारी और हिंसात्मक घटनाओं से RAS अधिकारियों में नाराजगी है। राज्य के विभिन्न जिलों में आरएएस अधिकारियों द्वारा पेन डाउन प्रदर्शन किया जा रहा है। देवली-उनियारा के समरावता गांव में मीणा समर्थकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बुधवार रात पुलिस पर पथराव और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। गुरुवार को भी समर्थकों ने हाईवे को अवरुद्ध कर रखा है।
किरोड़ी लाल मीणा का लोगों से संवाद
समरावता में पहुंचकर किरोड़ी लाल मीणा लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक और जिला कलेक्टर से मामले की गंभीरता पर चर्चा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया है।
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा आक्रोश
ऑन-ड्यूटी एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने जगह-जगह प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। नेशनल हाइवे 116 और 148D पर वाहनों की आवाजाही रोकने की कोशिश की गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान खुद नेशनल हाइवे 148D पर तैनात हैं। कई जगहों पर हल्का बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
पढ़ें ये खबरें भी
- मंत्री जी ये क्या कर दिया ? तुलसी सिलावट का बड़ा कबूलनामा! कहा- चेतकपुरी सड़क जल्दबाजी में बनाने को लेकर मैंने बनाया दबाब, वे लोग…
- मातम में बदली शादी की खुशियां : बारात लेकर जा रहे दूल्हा समेत 5 की सड़क हादसे में मौत
- 48 घंटे बाद बहाल हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन, 16 मशीनें और 300 से ज्यादा कर्मचारी काम पर जुटे रहे
- सीएम योगी से जापानी राजदूत ने की मुलाकात : 4 प्रमुख क्षेत्रों में बढ़ेगी यूपी-जापान की साझेदारी
- CG CRIME : युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार, 4 अन्य आरोपी फरार, सुसाइड नोट में पैसों के लेन-देन का था जिक्र