जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में नागौरी गेट थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर ने खुद को ब्लैकमेलिंग का शिकार बताया है. हिस्ट्रीशीटर किशन उर्फ मोंटू कंडारा ने एक युवती और उसके साथी पर 15 लाख रुपये, दो महंगे मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान ऐंठने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने युवती पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाकर 7 लाख रुपये लेकर समझौता करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फेसबुक पर दोस्ती से शुरू हुई पूरी कहानी

पुलिस के अनुसार, मोंटू ने बताया कि 3-4 साल पहले फेसबुक पर युवती से उसकी दोस्ती हुई थी. दोनों ने नंबर साझा किए और फिर मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई. धीरे-धीरे दोनों के बीच मुलाकातें होने लगीं. मोंटू ने बताया कि युवती उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहती थी, लेकिन उसने बिना शादी के साथ रहने से इनकार कर दिया था. करवा चौथ के मौके पर युवती ने उसे अपने घर बुलाया, जहां मोंटू ने उसे महंगे मोबाइल फोन गिफ्ट किए और कई बार ऑनलाइन पैसे भी दिए.

रेप के मामले में हुआ सेटलमेंट

मोंटू ने शादी से इनकार किया और लिव-इन रिलेशनशिप के लिए दस्तावेज बनाने से मना कर दिया. इसके बाद उसने युवती से बातचीत बंद कर दी. जवाब में युवती ने मोंटू के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया. मोंटू का आरोप है कि युवती ने 7 लाख रुपये लेकर कोर्ट में अपने बयान से मुकर गई और समझौता कर लिया.

 मोंटू ने बताया कि इसके बाद भी युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया. जब उसने धोखाधड़ी का आरोप लगाया, तो युवती ने उसे पुलिस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद युवती ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 3 लाख रुपये और ऐंठ लिए. इतना ही नहीं, युवती ने मोंटू के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिए.