सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर-रामानुजगंज। टूलकिट मामले में अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में भाजपाइयों ने जिले के सभी मंडलों में प्रदर्शन किया. इस दौरान खुद की गिरफ्तारी देने का प्रयास किया, जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को समझाइश देकर वापस कर दिया.
बता दें कि बलरामपुर जिला में रामानुजगंज थाना राजपुर, वाड्रफनगर, बसन्तपुर, रघुनाथनगर, बलंगी, चलगली, शंकरगढ, कुसमी सहित प्रत्येक थाना व चौकी के सामने भाजपा पदाधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक के निर्धारित समय मे प्रत्येक थाना के सामने पांच-पांच पदाधिकारी धरने पर बैठे और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर का विरोध करते हुए खुद गिरफ्तारी देने का प्रयास किया.
धरने पर बैठे नेताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ झूठी एफआईआर करने का गढ बन गया है. यहां की कांग्रेस सरकार अपने राजनैतिक प्रतिद्दंदियों के खिलाफ लगातार एफआईआर कर रही है.
इसे भी पढ़ें : निहायत शर्मनाक… दादा ने अपनी मानसिक रूप से कमजोर पोती से किया दुष्कर्म
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, रामानुजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, शर्मिला गुप्ता, वाड्रफनगर मंडल अध्यक्ष पुरंजय मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य विनोद जायसवाल, भगवान के राज किशोर शुक्ला, पंकज गुप्ता, कमलेश सिंह परमार, राम जनक कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, गोपी शरण कुशवाहा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Read more : Class 12 Board Exam to be Announced at the Earliest, Said Union Education Minister