शिवम मिश्रा, रायपुर। टूलकिट मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद रायपुर पुलिस की जांच तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा से मामले में पूछताछ करने के लिए रायपुर पुलिस की एक 4 सदस्यीय टीम बैंगलुरु रवाना हुई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में सीएसपी कोतवाली अंजनेय वार्ष्णेय, सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा और सब-इंस्पेक्टर मनीष वाजपाई बेंगलुरु रवाना हुए हैं. टीम राजीव गौड़ा के साथ रोहन गुप्ता से पूछताछ करेगी. इसके अलावा मामले में और लोगों से भी पूछताछ हो सकती है.

इसके पहले रायपुर पुलिस ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को पूछताछ के लिए दूसरी बार नोटिस जारी किया था, जिस पर रमन सिंह ने मेल के माध्यम से समय मांगा है. इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पूछताछ के लिए तीसरी बार नोटिस करने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO छत्तीसगढ़ में शराब से सुधरेगी अर्थव्यवस्था: कांग्रेस MLA ने कहा- बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने बेच रहे शराब 

बता दें कि टूलकिट मामले में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने संबित पात्रा और डॉ. रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. मामले में पूछताछ के लिए दोनों से ही सिविल लाइन पुलिस समय तय कर रही है, लेकिन दोनों ही जवाब देने के लिए समय मांग रहे हैं.

Read more : SC Slams Centre for ‘Arbitrary & Irrational’ Vaccine Policy for 18 to 44 year