बुधवार सुबह घरेलू शेयर बाजार ने एक सकारात्मक रुख के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की. निफ्टी 60 अंकों की मजबूती के साथ 24,744 के स्तर पर खुला, जबकि सेंसेक्स में 141 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 81,328 अंक पर पहुंच गया. गौरतलब है कि मंगलवार को बाजार में गिरावट का रुख था, जहां निफ्टी ने 24,700 के नीचे क्लोजिंग दी थी. लेकिन आज शुरुआती सत्र में बाजार ने उस कमजोरी से उबरते हुए बढ़त के साथ शुरुआत की.

टॉप गेनर्स और लूजर्स पर नजर
- निफ्टी 50 में बढ़त वाले शेयर : डॉक्टर रेडीज़, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला जैसे स्टॉक्स शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स रहे.
- गिरावट वाले शेयर: श्रीराम फाइनेंस, इटरनल, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ट्रेंट जैसे स्टॉक्स लूजर्स की सूची में रहे.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
फार्मा सेक्टर चमका, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
शुरुआती कारोबार में फार्मा सेक्टर में खरीदारी का जोर देखा गया, वहीं बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव बना रहा. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को छोड़ दें, तो बाकी सभी प्रमुख बैंकिंग स्टॉक्स नकारात्मक रुख के साथ ट्रेड करते नजर आए.
पिछली गिरावट से उभरता बाजार
मंगलवार को आई करीब 1% की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रिकवरी दिखाई. बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर की मजबूती ने इस बढ़त को सहारा दिया. हालांकि, विदेशी निवेशकों द्वारा पूंजी निकासी की आशंका बाजार में आगे की तेजी को सीमित कर सकती है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
कौन-से शेयर रहे प्रमुख भूमिका में?
- सेंसेक्स में तेजी वाले शेयर: सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा – इनमें 1.5% तक की तेजी देखी गई.
- गिरावट वाले शेयर: इटरनल, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी में सुबह के सत्र में कमजोरी दिखी.
इरकॉन इंटरनेशनल को 253.6 करोड़ का रेलवे प्रोजेक्ट
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल ने जानकारी दी है कि उसे दक्षिण पश्चिम रेलवे से 253.6 करोड़ रुपए का अनुबंध मिला है. यह प्रोजेक्ट सिस्टम कवच (ट्रेन सेफ्टी सिस्टम) के निर्माण से जुड़ा है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में लगभग 3% की तेजी देखी गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक