दिल्ली. आज भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तमिलनाडु के मामल्लपुरम शिखर वार्ता होगी.
आज औऱ कल दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच कई राउंड की बातचीत होगी. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर बात होगी. इस वार्ता के लिए कड़ी सुरक्षा तैय्यारी की गई है. 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. शहर में 800 सीसीटीवी कैमरे लगाकर शहर की निगरानी की जा रही है.
बातचीत में भारत-चीन के रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा होगी. दोनों नेता व्यापार और कारोबारी संबंधों पर भी बात करेंगे. बातचीत का मुख्य एजेंडा दोनों देशों के मतभेदों को दूर करने पर होगा.