Today’s Top News, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की सेवा तीन माह के लिए बढ़ा दी गई है. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है. बता दें कि अंतिम समय में आज केंद्र सरकार ने अमिताभ जैन को मुख्य सचिव के रूप में एक्सटेंशन दिए जाने की मंजूरी दी थी. केंद्र सरकार की ओर से AIS (DCRB) Rules, 1958 के नियम 16 (1) के तहत अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक के लिए आईएएस अमिताभ जैन की सर्विस में विस्तार का आदेश जारी किया है.


रायपुर। छत्तीसगढ़ के मानसून सत्र से पहले आज साय कैबिनेट की 30वीं बैठक हुई. मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में लॉजिस्टिक पॉलिसी को मंजूरी दी गई है. वहीं कृषक उन्नत योजना के विस्तार पर भी सहमति बनी है. बता दें कि जून महीने में कैबिनेट की यह दूसरी बैठक थी.
राजनांदगांव। संसकारधानी में पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. डायल 112 में पदस्थ पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू ने शराब के नशे में पहले चालक से मारपीट की. इसके बाद मुलाहिजा के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर वहां प्रधान आरक्षक की बेल्ट से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में एसपी ने आरक्षक महेंद्र साहू को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. पूरा मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है.
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली लेन-देन के विवाद ने यहां हिंसक रूप ले लिया, जब एक सनकी युवक ने पड़ोसियों पर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित महिलाओं और मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ आज ईओडब्ल्यू ने विशेष कोर्ट में लगभग 1200 पन्नों का चौथा पूरक चालान पेश किया है. इस चार्जशीट में लखमा की अहम भूमिका का उल्लेख किया गया है. ईओडब्ल्यू ने बताया कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आबकारी घोटाले में उनके हिस्से का 64 करोड़ रुपए मिला है, जिसमें 18 करोड़ रुपए की अवैध धनराशि के निवेश और खर्च से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य भी मिले हैं.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
CG NEWS: हुक्का का सामान बेंचने वाले 2 व्यापारी गिरफ्तार, 2.5 लाख से अधिक का माल जब्त…
CG News : बंद कमरे में NSUI नेता ने की युवक की पिटाई, VIDEO हो रहा वायरल
गांजा तस्करी करते प्रेमी-प्रेमिका समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा से माल लाकर कोरबा में खपाते थे
Raipur Breaking News: रायपुर के 9 तहसीलदारों का तबादला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें