Toss The Coin IPO: टॉस द कॉइन लिमिटेड आईपीओ 9 करोड़ 17 लाख रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है. यह 5.04 लाख शेयरों का बिल्कुल नया इश्यू है. यह 10 दिसंबर को खुला और 12 दिसंबर को बंद हुआ. इस इश्यू के शेयर 17 दिसंबर को बीएसई एसएमई पर लिस्ट होने जा रहे हैं.
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अनलिस्टेड मार्केट में टॉस द कॉइन आईपीओ का जीएमपी 214 रुपये है, जो कैप प्राइस से 117.58 फीसदी ज्यादा है. जीएमपी के अनुसार अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 396 रुपए है.
हालांकि, शेयर 90 फीसदी प्रीमियम पर ही लिस्ट हो सकते हैं. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि जीएमपी सिर्फ एक संकेत है और इसमें तेजी से बदलाव हो सकता है.
गौरतलब है कि इश्यू खुलने के दिन जीएमपी 199 रुपये था, जो बंद होने तक 199 रुपये पर ही रहा. 14 दिसंबर से जीएमपी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और जीएमपी 214 रुपये हो गया.
इस इश्यू का उच्चतम जीएमपी 214 रुपये और न्यूनतम जीएमपी 51 रुपये रहा है. हालांकि, निवेशकों को मजबूत लिस्टिंग के दिन मजबूत मुनाफे की उम्मीद है और जीएमपी यही संकेत देता है.
इससे पहले टॉस द कॉइन लिमिटेड के आईपीओ को रिकॉर्ड तोड़ सब्सक्रिप्शन मिला था. इसे कुल 1025.76 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल कैटेगरी में इसे 1550.76 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 964.18 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 147.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
Toss The Coin IPO. टॉस द कॉइन लिमिटेड एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है जो क्लाइंट्स को कस्टम-मेड मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी B2B टेक कंपनियों के लिए मार्केटिंग कंसल्टिंग सेवाएं प्रदान करती है.
कंपनी को कई बड़े और छोटे टेक्नोलॉजी संगठनों के साथ काम करने का अनुभव है. यह ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, डिजाइन, वेबसाइट, सोशल मीडिया कैंपेन, कस्टमर सक्सेस मैनेजमेंट और डिजाइन थिंकिंग-बेस्ड प्रॉब्लम सॉल्विंग वर्कशॉप से लेकर कंसल्टिंग प्रदान करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक