Tota Palna Shubh Ya Ashubh : क्या आप जानते हैं कि घर में पैरोट पालना शुभ होता है या अशुभ? वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि पैरोट एमएमना तो सबके लिए शुभ होता है और ना ही अशुभ, यह अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग फल देता है.

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि आप घर की उत्तर दिशा में तोते को रखते हैं तो ये शुभ होता है. इससे बच्चों का पढ़ाई में अधिक मन लगता है, एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ती है. तोता पालने से पति पत्नी के रिश्तों में प्रगाढ़ता आती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में तोता पालने से घर के लोग कम बीमार पड़ते हैं और निराशा का माहौल नहीं रहता. यदि आपके घर में तोता है तो कुंडली में मौजूद राहु केतु और शनि का दुष्प्रभाव भी कम हो सकता है. तोते को घर में रखने से अकाल मृत्यु के योग भी टल सकते हैं.

  • अगर आपने तोते को पिंजरे में पाल रखा है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह खुश हो अन्यथा तोता खुश नहीं होगा तो आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में तोता पालने का योग नहीं है, उसके बाद भी यदि वह तोता पालता है तो व्यक्ति अपव्यय का शिकार हो सकता है.
  • मान्यता यह भी है कि तोता खुश नहीं होता है तो वह अपने मालिक को बद्दुआ दे सकता है, जिसकी वजह से मनुष्य के जीवन में अनेक तरह की परेशानियां आ सकती हैं.
  • आपके घर में लड़ाई-झगड़ा होता है और तोता उन बातों को दोहराता है तो ज्योतिष शास्त्र में इन संकेतों को भी अशुभ माना जाता है.