कुंदन कुमार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट बैठक में कुल 19 महत्वपूर्ण एजेंडों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। सबसे बड़ा निर्णय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (DA) 5 प्रतिशत बढ़ाने का रहा। कैबिनेट ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। यह संशोधित दरें 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगी।

सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा DA 5% 1 जुलाई 2025 के प्रभाव से 252% के स्थान पर अब 257 प्रतिशत मिलेगा। इसके अलावा नीतीश सरकार ने कैबिनेट में तीन नए विभागों के गठन पर मुहर लगाई। 45 विभागों के अतिरिक्त तीन नए (युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग उच्च शिक्षा विभाग और सिविल विमानन विभाग) विभाग होंगे। इसके साथ पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का नाम डेयरी मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग। श्रम संसाधन विभाग का नाम श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग का नाम कला एवं संस्कृति विभाग करने की स्वीकृति मिली।

वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष फाउंडेशन और न्यास के लिए 15 करोड रुपए की राशि से कॉर्पस फंड के गठन की स्वीकृति। संजय गांधी जैविक उद्यान प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन एवं इसका बिहार सोसाइटी निबंध अधिनियम 1960 के तहत निबंधन कराए जाने की स्वीकृति। षष्ठम केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों को अब 252% के स्थान पर 257 प्रतिशत। वहीं पंचम केंद्रीय वेतनमान में वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। राज्य सरकार के सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों को 466% का स्थान पर 474% DA 1 जुलाई 2025 के प्रभाव से मिलेगा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आफ इंडिया लिमिटेड मुंबई द्वारा बिहार के युवाओं के सशक्तिकरण एवं हुनर विकास हेतु विद्यार्थी कौशल कार्यक्रम संचालित करने के लिए बिहार सरकार के साथ एमओयू करने की स्वीकृति। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के नगर निकाय के पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियो के बकाया भुगतान के लिए 400 करोड रुपए की राशि की स्वीकृति।

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में रोहतास के राज्यखाद्य निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक सुधीर कुमार को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के आश्रित पुत्र मोहम्मद इमदाद रजा की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति करने की स्वीकृति मिली।

ये भी पढ़ें- बिहार NDA में मतभेद! शराबबंदी कानून और कार्रवाई को लेकर आमने-सामने हुए शाहनवाज हुसैन और जीतन राम मांझी