साल 2024 में पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) अप्रैल में लगने जा रहा है. अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के कुछ इलाकों में पूर्ण सूर्य ग्रहण नजर आएगा. यह मेक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर दिखेगा. चांद पूरी तरह से सूरज को ढंक लेगा, तो दिन में रात जैसा नजारा देखने को मिलेगा. वहीं, पूरे उत्तरी अमेरिका में आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आएगा.

बता दें कि अमेरिका के 13 राज्यों में यह पूर्ण सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) दिखेगा. जब सूर्य को चंद्रमा पूरी तरह से ढक लेता है, तो यह समग्रता कहलाता है. इसका अधिकतम समय 4 मिनट 28 सेकंड का होगा. इसके बाद सूर्य का कुछ भाग धीरे-धीरे नजर आने लगेगा. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

कितना लंबा लगेगा सूर्य ग्रहण

गणना के मुताबिक, अनुमान है कि 16 जुलाई 2186 में सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) फ्रेंच गुयाना के तट से अटलांटिक महासागर को पार कर सकता है. परिणाम स्वरूप कुल 7 मिनट 29 सेकंड तक इसके चलने की भविष्यवाणी की गई है.

एक्लिप्स 2024 के ग्रहण विशेषज्ञ डैन मैकग्लॉन ने बताया कि 2186 के ग्रहण के दौरान चंद्रमा की छाया धरती के केंद्र के ऊपर होगी. चंद्रमा करीब होने की वजह वास्तव में बड़ा होगा, जबकि सूर्य अपेक्षाकृत दूर होने के कारण छोटा होगा. सभी चीजें एक साथ मिलकर 2186 के ग्रहण को सबसे लंबा करेंगी. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

अप्रैल के सूर्य ग्रहण की खासियत

बता दें कि 8 अप्रैल 2024 को लगने जा रहा है कि सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) कई कारणों से खास है. इस ग्रहण के दौरान सूर्य अपनी एक्टिविटी के चरम पर होगा. वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि इस बार सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) में कोरोना काफी अलग होगा. नासा के मुताबिक, सूर्य ग्रहण पूरे उत्तर अमेरिका में नजर आएगा. साल 2017 के बाद यह अमेरिका में पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण है.