अगर आप रामेश्वरम और कन्याकुमारी घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो आज हम आपको एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट में है. इस कम बजट में आप रामेश्वरम और कन्याकुमारी के पर्यटक स्थल में घूमने जा सकते है.
3 दिन का टूर पैकेज
रामेश्वरम और कन्याकुमारी का यह टूर पैकेज 3 दिन का है. यात्रा की शुरुआत मदुरै से होगी. इसके बाद यात्रियों को रामेश्वरम घूमाया जाएगा और फिर कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी. इस टूर पैकेज के लिए पर व्यक्ति को 3,900 रुपये देने होंगे.
पहला दिन
इस टूर पैकेज के पहले दिन टूरिस्टों को मदुरै से पिक किया जाएगा. प्राइवेट कैब यात्रियों को मदुरै से पिक करेगी और उन्हें सीधे होटल ले जाया जाएगा. इसके बाद उन्हें मदुरै घुमाया जाएगा. यात्रियों को मदुरै में श्री मीनाक्षी अम्मन मंदिर, आयराम काल मंडपम, गांधी संग्रहालय, पलामुथिरचोलाई श्री मुरुगन मंदिर, अलगर कोविल, मरिअम्मन तेप्पाकुलम, थिरुमलाई नायक महल और थिरुपरनकुंद्रम मुरुगन मंदिर घूमाया जाएगा. इसके बाद शाम 7 बजे रामेश्वरम के लिए ले जाया जाएगा. जहां यात्री रात्रि में रामेश्वरम में ही होटल में विश्राम करेंगे.
Also Read – Shame on Zomato! कॉफी के अंदर निकला ये… लोगों ने किया Bycott
दूसरा दिन
दूसरे दिन सुबह 4 बजे यात्रियों को रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद यात्री वापस होटल आ जाएंगे और उन्हें ब्रेकफास्ट दिया जाएगा. इसके बाद टूरिस्टों को पंबन ब्रिज, पंबन रेल ब्रिज, रामर पथम, अग्नि थीर्थम, राम तीर्थम, लक्ष्मण थीर्थम, पंचमुखी हनुमान मंदिर, एपीजे अब्दुल कलाम हाउस, विलूंडी थीर्थम, धनुषकोडी बीच, राम सेतु (एडम ब्रिज) और कोथंडा रामर मंदिर के दर्शन कराये जाएंगे. इसके बाद दोपहर के भोजन के बाद कन्याकुमारी के लिए प्रस्थान होगा. टूरिस्ट शाम को कन्याकुमारी पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे.
तीसरा दिन
अगले दिन सुबह यात्री कन्याकुमारी घूमेंगे. यहां टूरिस्ट विवेकानंद रॉक, तिरुवल्लुवर प्रतिमा, त्रिवेणी संगम, वट्टाकोट्टई किला, कन्याकुमारी बीच, श्री भगवती अम्मन मंदिर, महात्मा गांधी स्मारक, श्री आदि शंकर प्रतिमा, 18 फीट हनुमान मंदिर और सुचिन्द्रम मंदिर घूमेंगे जिसके बाद वापस ट्रेन, फ्लाइट या बस से मुदैरे आ जाएंगे. इस टूर पैकेज को आप holidify.com के जरिए ले सकते हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक