हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश अपनी सियासत और विरासत को लेकर पूरे देश में प्रसिद्ध है। पर्यटन के लिए मशहूर एमपी में न जाने कितने देशों से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। साथ ही प्रदेश की संस्कृति और अद्भुत स्थलों का नजारा देखते हैं। बढ़ते पर्यटन को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जाती है लेकिन इसका हल भी अब सरकार ने निकाल लिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस विभाग और मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के बीच में एक एमओयू साइन हुआ है। 

Loksabha Election 2024: BJP के लिए जीत का गढ़ बन चुकी है सतना सीट, पटेल और ब्राम्हण वोटरों ने बनाया भाजपा का अभेद किला, दो पूर्व CM यहां से हार चुके हैं चुनाव

मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार पर्यटन विभाग अलग-अलग कदम उठाते नजर आ रहा है। पुलिस और पर्यटन विभाग के बीच एक MOU हुआ है जिसमें कम्युनिटी पुलिस सेफ टूरिज्म स्कीम और सैफ टूरिज्म कन्वर्जेस समिति मिलकर टूरिज्म सुरक्षा समिति का गठन करेंगे। सुरक्षा टूरिज्म समिति को लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने स्टेट आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया, नगर सुरक्षा समिति, ऑटो यूनियन, एनजीओ के साथ बैठक की और उनके सुझाव भी मांगे। 

Video: CM मोहन यादव ने अपने पिता से मांगे भोपाल जाने के लिए पैसे, फिर पोटली से निकालकर पिता ने पूरी की बेटे की ख्वाहिश 

राजेश दंडोतिया के मुताबिक पर्यटक स्थल पर बाहर से आने वाले पर्यटकों को भय मुक्त वातावरण मिल सके जिसके लिए अब इंदौर पुलिस टूरिस्ट प्लस पर पुलिस चौकियां बनाएगी। जहां पर नगर सुरक्षा समिति मिलकर एनजीओ के साथ और अन्य संगठनों के साथ उस व्यवस्था को संभालेंगे जिससे टूरिज्म में सेफ माहौल बनेगा। सेफ टूरिस्ट समिति में थाना प्रभारी, एनजीओ ऑटो यूनियन, टूरिज्म विभाग के लोग भी इसमे शामिल रहेेंगे।

Video: मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस हुई सड़क हादसे का शिकार, अनियंत्रित होने के बाद अचानक पलटी

सेफ टूरिज्म समिति के गठन करने का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी बाहर के पर्यटक इंदौर पहुंचते हैं उन्हें भय मुक्त वातावरण दिया जा सके। उन्हें यहां पर व्यवस्थाएं प्रभावशाली मिले इसके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना या दुर्घटना ना हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए । इस उद्देश्य के साथ ही सेफ टूरिज्म समिति का गठन किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H