जितेन्द्र सिन्हा, गरियाबन्द। बरसात के दिनों में गरियाबन्द के चिंगरापगार और गजपल्ला वाटर फ़ॉल का आनंद लेने का प्लान है, तो इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिजिए. दंतैल हांथी की आमद को देखते हुए वन अमले ने दोनों वाटर फ़ॉल पर पर्यटनों के प्रवेश पर सख्ती से पाबंदी लगा दी है. इसे भी पढ़िए – CG के गजपल्ला वाटरफॉल में नेचर का अद्भुत नजारा, लेकिन जाने के लिए तन और मन का मजबूत होना जरूरी, जानिए यहां कैसे पहुंचे…

बरसात के दिनों में गरियाबन्द के चिंगरापगार और गजपल्ला वाटर फ़ॉल का अलग ही नजारा है. इन प्राकृतिक झरना का लुत्फ उठाने अन्य दिनों के अलावा रविवार अवकाश के दिन अंचल सहित दूर दराज से हजारों के तादात में पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन बीती रात से दंतैल हाथियों की उपस्थित वाटर फॉल के करीब होने की वजह से पर्यटकों के आने जाने पर सख्ती से पाबंदी लगा दी है. पाबंदी की वजह से आज बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटनों को मायूस लौटना पड़ा.