Toyota Car Price Cut: सरकार ने सिर्फ छोटी कारों पर ही नहीं, बल्कि बड़ी गाड़ियों पर भी टैक्स में राहत दी है. इसका असर सीधे कारों की कीमतों पर पड़ा है और अब फॉर्च्यूनर, इनोवा जैसी Toyota की कई गाड़ियां पहले से लाखों रुपये सस्ती मिल रही हैं. Toyota ने GST 2.0 लागू होने के बाद अपनी नई कीमतों की घोषणा कर दी है.

हालांकि बड़ी कारों पर जीएसटी बढ़ाई गई थी, लेकिन सेस हटने से खरीदार और निर्माता दोनों के लिए राहत मिली है. यही वजह है कि अब कंपनियां अपने-अपने मॉडल की नई कीमतें लागू कर रही हैं. Toyota ने कहा है कि उनकी सभी कारों की कीमतें नई जीएसटी दरों के बाद कम होंगी और ये कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी.

Toyota इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट वरिंदर वाधवा ने कहा कि “हम भारत सरकार का इस ऐतिहासिक सुधार के लिए धन्यवाद करते हैं. इससे न केवल ग्राहकों के लिए कारें अधिक किफायती हुई हैं, बल्कि पूरे ऑटो सेक्टर का भरोसा भी मजबूत हुआ है. त्योहारों से पहले हमें उम्मीद है कि यह कदम मांग को और बढ़ावा देगा.”

Also Read This: Kia की कारों की कीमतों में बड़ी गिरावट, 4.48 लाख तक की बचत, पूरी लिस्ट देखें

Toyota Car Price Cut
Toyota Car Price Cut

Toyota कारों में हुई कीमतों की कटौती (Toyota Car Price Cut)

मॉडलकीमत में कटौती (रुपए)
Glanza85,300
Taisor1,11,100
Rumion48,700
Hyryder65,400
Crysta1,80,600
Hycross1,15,800
Fortuner3,49,000
Legender3,34,000
Hilux2,52,700
Camry1,01,800
Vellfire2,78,000

Also Read This: GST रिफॉर्म के बाद टाटा का बड़ा सरप्राइज! 1.55 लाख तक घटाए गाड़ियों के दाम, देखें नई कीमतें

सबसे अधिक फायदा फॉर्च्यूनर को हुआ, जिसकी कीमत में 3.49 लाख रुपये तक की कटौती हुई है. इसके प्रीमियम वेरिएंट Legender पर भी 3.34 लाख रुपये तक की कमी आई है. अब फॉर्च्यूनर की नई कीमतें 36.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होंगी और Legender 44.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम से.

नई GST के तहत टैक्स में बदलाव (Toyota Car Price Cut)

  • छोटी कारों पर अब 18% जीएसटी लगेगा, पहले 28% था. इसका मतलब कीमतें 5% से 13% तक सस्ती होंगी.
  • बड़ी कारों पर अब 40% टैक्स लगेगा, पहले 28% जीएसटी और सेस मिलाकर ज्यादा टैक्स देना पड़ता था.
  • लग्जरी ब्रांड्स जैसे Mercedes-Benz, Audi, BMW और Jaguar Land Rover पर पहले 50% टैक्स लगता था, अब फ्लैट 40% टैक्स लगेगा. इससे इन कारों की कीमतें भी काफी कम हो जाएंगी.

इस बदलाव के बाद ग्राहकों के लिए कार खरीदना आसान और किफायती हो गया है. त्योहारों के मौसम में यह कदम मांग को और बढ़ा सकता है.

Also Read This: BMW का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर: बिना हेलमेट आसानी से चलाएं, फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ