Toyota Innova Hycross: Toyota (टोयोटा) बहुत जल्द अपनी नई Innova Hycross (इनोवा हाइक्रॉस) एमपीवी कार का ग्लोबल डेब्यू करने वाली है. इससे पहले ही भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) की कुछ डीलरशिप ने अनऑफिशियल बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. ग्राहक टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पसंद का ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं. नई Toyota Innova Hycross (टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस) को 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है. इनोवा की नई पीढ़ी 25 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. Toyota Hycross में 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा. ऐसी संभावना है कि 2.0 लीटर पेट्रोल के साथ स्ट्रॉन्ग या माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिल जाएगा.
टोयोटा नई इनोवा हाइक्रॉस के कई टीजर जारी कर चुकी है, जिससे इसे एसयूवी जैसे बॉडी स्टांस के साथ मॉडर्न स्टाइल और पैनोरमिक सनरूफ मिलना कंफर्म हो चुका है. लेटेस्ट टीजर में कंपनी ने इसकी एलईडी हेडलाइटों के नए लाइट सिग्नेचर की झलक दिखाई है.
जानकारी के मुताबिक मौजूदा Innova Crysta की तुलना में नया मॉडल SUV स्टाइल में आएगा. इसके साथ ही अपफ्रंट में क्रोम सराउंड और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक फिनिश के साथ बड़ा ट्रेपोजाइडल ग्रिल है. इसके अलावा डुअल लेयर्स LED प्रोजेक्टर यूनिट्स के साथ रैपअराउंड हेडलैंप्स, हॉरिजॉन्टल LED DRL और हर कोने पर फॉक्स एल्युमिनियम एलिमेंट्स के साथ स्पोर्टी फ्रंट बंपर इसके नए लुक में शामिल हैं.
मिल सकता है हाइब्रिड सिस्टम
Toyota ने भारतीय सड़कों पर Innova Hycross की टेस्टिंग पहले ही शुरू कर दी है. टोयोटा ने आगामी इनोवा हाइक्रॉस के इंजन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, ये डिटेल्स 21 नवंबर को सामने आएंगे जब यह एमपीवी इंडोनेशिया में ग्लोबल डेब्यू करेगी. Hycross सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसमें एक स्ट्रॉन्ग या माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलने की संभावना है. भारत में बिकने वाली मौजूद Innova Crysta भी सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के साथ बेची जा रही है क्योंकि Toyota ने अब डीजल इंजन के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है.
क्रिस्टा के साथ बेची जाएगी
नई Toyota Innova Hycross को मौजूदा-जेनरेशन Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) के साथ बेचा जाएगा. हालांकि, हाइक्रॉस ज्यादा प्रीमियम पेशकश होगी. लेटेस्ट जेनरेशन हाईक्रॉस मौजूदा लैडर फ्रेम के बजाय मोनोकोक चेसिस पर आधारित होगी और इनोवा क्रिस्टा से लंबी होगी.