Toyota Sales in India: वाहन निर्माता कंपनियों ने सिंतबर 2022 के लिए अपने यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल्स) की बिक्री के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं. इस आंकड़े के अनुसार टाटा, स्कोडा, ह्यूंदै मोटर इंडिया ने अच्छा ग्रोथ दिखाया है. इसी श्रुंखला में जापान के इस दिग्गज ब्रैंड ने सितंबर में सबसे ज्यादा सेल्स की रिकॉर्ड कायम किया है. सितंबर 2022 के सेल्स रिपोर्ट के तहत टोयोटा ने 15.378 यूनिट्स सेल किया है वंही पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर 2021 में कंपनी ने 9,284 यूनिट्स सेल की थी. इसके साथ ही कंपनी ने साल-दर-साल की बिक्री में 68% की वृद्धि दर्ज कराई है. पिछले वर्ष के तुलना में टोयोटा के  68% अभूतपूर्व वृद्धि टोयोटा का आने वाले दिनों में और भी मजबूत होने की ओर इशारा कर रही है.

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही ( Q2FY23) में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी बिक्री का एलान किया. कंपनी ने 2,43,387 वाहनों की बिक्री की, जबकि Q2FY22 के दौरान यह 1,71,270 यूनिट्स थी. यानी Q2FY22 की तुलना में कंपनी ने Q2FY23 की बिक्री में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.

(टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) (TKM, टीकेएम) ने शनिवार को बताया कि कंपनी ने सितंबर 2022 के महीने में कुल 15,378 यूनिट्स बेचीं, और इस तरह सितंबर 2021 के मुकाबले थोक बिक्री पर 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने सितंबर के महीने में 49,700 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की है. वहीं इसने 13,501 यूनिट्स की निर्यात बिक्री दर्ज की है. जिससे कंपनी ने सितंबर के महीने में 63,201 यूनिट्स की संचयी बिक्री हासिल की.

स्कोडा ऑटो ने पिछले महीने इंडियन मार्केट में कुल 3,543 कारें बेची हैं, जो कि दहाई अंकों की बढ़ोतरी के साथ है. स्कोडा कंपनी के लिए यह साल सबसे बेहतरीन रहा है. कंपनी ने हाई लोकलाइजेशन और प्रोडक्शन के साथ 17 फीसदी की एनुअल ग्रोथ दर्ज कराई है.