Toyota Urban Cruiser EV: टोयोटा अब भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Urban Cruiser BEV को शोकेस किया था. इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था. खास बात ये है कि यह कार मारुति सुजुकी की e-Vitara वाले प्लेटफॉर्म पर बनेगी और गुजरात के प्लांट से तैयार होगी. उम्मीद है कि इसे 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि यह 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत तक आ सकती है.

Also Read This: Ducati DesertX Rally पर 1.50 लाख रुपये तक की बचत, अगस्त तक का लिमिटेड ऑफर

बैटरी और रेंज (Toyota Urban Cruiser EV)

इस SUV में कंपनी दो बैटरी पैक देगी. पहला 49 kWh का पैक होगा, जो 144 हॉर्सपावर की ताकत के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप में आएगा. दूसरा बड़ा 61 kWh का बैटरी पैक होगा, जिसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों का विकल्प मिलेगा. AWD मॉडल 184 हॉर्सपावर की ताकत देगा. कंपनी का कहना है कि यह SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी. इसके साथ ही इसमें DC फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट रहेगा, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाएगी.

Also Read This: जल्दी खराब हो जाता है कार का सस्पेंशन? जानिए आम कारण और बचाव के आसान उपाय

फीचर्स और इंटीरियर (Toyota Urban Cruiser EV)

कार के अंदर भी कई आधुनिक फीचर्स होंगे. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करेगा. इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलग-अलग ड्राइव मोड्स और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसी खूबियां भी दी जाएंगी. इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनी होने की वजह से इसका केबिन काफी स्पेशियस होगा और बैटरी फिट होने के बाद भी जगह की कमी महसूस नहीं होगी.

Also Read This: दिवाली से पहले मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, कार और बाइक की कीमतों में भारी कटौती, जानें कितनी सस्ती होंगी वाहन