प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। जिले में नेशनल हाईवे 930 पर कोरकोट्टी गांव के पास आदिवासी ग्रामीणों को लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सवार थे। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से कई को अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची मानपुर पुलिस घायलों को मानपुर अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज जारी है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह सभी ग्रामीण आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे, जहां से लौटते वक्त कोरकोट्टी गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमें से ज्यादातर मुचर गांव के निवासी हैं।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। इस दौरान किसी ने मानपुर पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल ले गई जहां घायलों का इलाज जारी है।

देखें VIDEO

घटना स्थल से आई तस्वीरों को देखकर आप हादसे की भयावहता का अंदाजा लगा सकते हैं। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई आसपास मौजूद नहीं था और किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H