बीडी शर्मा, दमोह। दमोह जिले के जबेरा थाना की सिग्रामपुर चौकी के कुंआ पटना गांव में ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार चार मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जिससे चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने जब मजदूरों को ट्रैक्टर के नीचे दबे देखा तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए। ट्रैक्टर के नीचे दबे चार मजदूर जान बचाने के लिए चीख पुकार रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए मजदूरों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।

कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। मजदूरों की जान तो बच गई लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, घायल मजदूरों को उपचार के लिए जबलपुर के अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

भतीजे ने चाचा पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, कार की आड़ लेकर बचाई जान, आरोपी फरार

बेकाबू होकर पलट गया ट्रैक्टर

दरअसल, कोंडा गांव से भूसा की ट्रॉली उठाने गया ट्रैक्टर पटना कुआं पावर हाउस के पास बेकाबू होकर पलट गया और ट्रैक्टर में सवार मजदूर ट्रैक्टर के नीचे पूरी तरह से दब गए। बताया जा रहा है कि घायल मजदूर कोडा कला निवासी शिवराज मेहरा, सत्तू आदिवासी, सुरेन्द्र शर्मा और अमन ठाकुर है। सिग्रामपुर पुलिस द्वारा सड़क हादसे की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H