कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हूं. यहां मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 10 के गंभीर रुप से घायल और 30 घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में 80 मजदूर से ज्यादा सवार थे.
इसे भी पढ़ेः BREAKING: कमरे में मिली युवक-युवती की लाश, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
दरअसल, घटना पोहरी थाना क्षेत्र के बमरा रोड की है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर 80 मजदूर से ज्यादा सोयाबीन की कटाई करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया है.
इसे भी पढ़ेः हरदा से लाइवः पीएम मोदी कर रहे संबोधित, 1 लाख 71 हजार हितग्राहियों को भूमि अधिकार अभिलेख करेंगे वितरण
जानकारी के मुताबिक हादसे में कुल 10 लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना है. जबकि 30 मजूदर घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. फिलहाल सभी मजदूरों का इलाज पोहरी सहित जिला अस्पताल में जारी है.
इसे भी पढ़ेः 20 हजार रिश्वत लेते रेंजर रंगे हाथ गिरफ्तार, घर से 2.24 लाख कैश जब्त