नासीर बेलीम, उज्जैन। प्रदेश में रिश्वतखोर अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ईओडब्लयू (Eow) की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लेते रेंजर बिहारी सिंह सिकरवार का रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही घर की तलाशी पर 2 लाख 24 हजार कैश भी जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आगे कार्रवाई जारी है।

इसे भी पढ़ेः त्योहारी सीजन में गैस सिलेंडर 15 रुपए महंगा, जयवर्धन सिंह बोले- नवरात्रि के शुभ अवसर पीएम मोदी का देशवासियों को तोहफा

दरअसल जिरवानी कमलापुर का रेंजर बिहारी सिंह सिकरवार ने भिलामला के सरपंच डूंगर सिंह से खेत जुताई और बुआई , पंचायत भवन बाउंड्री वॉल निर्माण की एवज में रिश्वत मांगी थी। रेंजर ने इसके लिए 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसके बाद सरपंच ने इसकी शिकायत ईओडब्लयू से की थी। ईओडब्लयू ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतकोर रेंजर को 20 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ेः उपचुनावः प्रत्याशियों की लिस्ट जारी न होने पर नरोत्तम मिश्रा बोले-बीजेपी में दाग ढूंढते रह जाओगे नहीं मिलेगा