नीलेश भानुप्रिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 से अधिक लोगों की गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में बढ़ रहा डेंगू का संक्रमण, 6 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 108, 1 की मौत

घटना रायपुरिया थाना क्षेत्र के धतुरिया ग्राम की है. जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार ग्रामीण माही नदी में अस्थि विसर्जन के लिए जा रहा थे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट गई. हादसे में दो की मौत हो गई. सभी ग्रामीण जिले के पाडलवा घाटी के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें ः MP में MBBS के छात्रों को पढ़ाए जाएंगे हेगडेवार और दीनदयाल उपाध्याय के विचार, कांग्रेस बोली- पशु चिकित्सक भागवत को भी शामिल कीजिए

बताया जा रहा है कि हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें ः सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, फाइनेंस एजेंट पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप