Big Accident. यूपी के कासगंज जिले में बड़ी दुघर्टना हो गई. पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. तालाब में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में 15 से अधिक लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है सभी गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. 

बताया जा रहा है कि सड़क पर एक कार को बचाने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने संतुलन खो दिया और ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के किनारे तालाब में गिर गई. सात बच्चों और आठ महिलाओं सहित 15 की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर जिले के आला अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गई है. राहत कार्य जारी है. कई गंभीर घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और कुछ को रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें – तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, एक घायल

मिली रही जानकारी के मुताबिक कासगंज के पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली लोगों को गंगा स्नान कराने जा रहा था. इसी दौरान यह बड़ा हादसा हुआ. मृतकों में एक एक परिवार के कई कई लोग शामिल हैं. प्रशासन के द्वारा अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है. स्थिति अधिक गंभीर है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक