बीडी शर्मा, दमोह। जिले के पथरिया कृषि उपज मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को लात-जूतों से पिटाई कर रहे हैं। Lalluram.Com ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि दरअसल वो वयक्ति एक किसान है। किसान का सिर्फ इतना कसूर था कि उपज का कम दाम मिलने पर उसने व्यापारियों से इस संबंध में सवाल पूछ लिया था। इसके बाद व्यापारियों ने उस किसान को जमीन पर लिटा-लिटाकर लात-जूतों से जमकर पिटाई की।

कई लात तो अन्नदाता के मुंह पर भी लगी। ये वहीं अन्नदाता है, जिसके उपजे हुए फसल को हम इसी मुहं से काकर अपना पेट भरते हैं। वहीं व्यापारियों ने किसान के उसी मुंह पर लात मारे। मारपीट के दौरान मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। 

पथरिया कृषि उपज मंडी में सोमवार दोपहर टवा कोटरा गांव के रहने वाले किसान कमल पटेल और व्यापारियों (जीतू मोदी, पारस बांझल और शालू जैन ) के बीच झड़प हो गई। किसान ने उपज का कम दाम मिलने पर व्यापारियों से आपत्ति की थी। इसके बाद व्यापारियों ने किसान पर लात-जूतों की बरसात कर दी। मौके पर मौजूद किसानों ने इसका विरोध किया। थाने में शिकायत करने पहुंचे। कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर हंगामा किया।