कुमार इन्दर, जबलपुर। जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले बुधवार को सदर बाजार में व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया. सदर बाजार मेन रोड पर जमा हुए सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों के प्रशासन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम दुबे ने प्रशासन से मांग की मांग की है कि शहर में एक-एक दिन के आड़ में अलग-अलग क्षेत्र की दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए.

इसे भी पढ़ें ः जंगल से पानी पीने निकला तेंदुआ कुंए में गिरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

प्रेम दुबे ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की जब, सारे क्षेत्रों में एक साथ शराब दुकानें खोलने की अनुमति दी जा सकती है, तो फिर व्यापारी के साथ भेदभाव क्यों. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गुरुवार तक यदि प्रशासन व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति नहीं देता है तो हम लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

इसे भी पढ़ें ः जूडा ने कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, कहा- मांगे नहीं मानी तो आगे भी ये हड़ताल जारी रहेगी

बता दें कि जबलपुर में 50 दिनों बाद मंगलवार 1 जून को आंशिक छूट के साथ दुकानें तो खुली, लेकिन आदेश के भ्रम ने कोतवाली क्षेत्र में बवाल करा दिया था. यहां सघन क्षेत्र के बावजूद गल्ले व राशन की दुकानें और कपड़े की दुकानें खुल गईं. पुलिस बंद कराने पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित व्यापारी बहस पर उतर आए. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुकानें बंद करानी पड़ी. व्यापारी पुलिस से आदेश की प्रति मांगने पर अड़े थे.

इसे भी पढ़ें ः आमने-सामने हुए ‘दिग्गी’ और राकेश सिंह, सांसद ने कहा- लगाए आरोपों को सिद्ध करें दिग्विजय अन्यथा…

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें