लुधियाना। गेहूं की खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम भगवंत मान ने एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी कही जाने वाली पंजाब की खन्ना मंडी से ऐलान किया कि अब देश के किसी भी राज्य या हिस्से में रहने वाले व्यापारी पंजाब का गेहूं खरीद सकेंगे. बता दें कि खन्ना मंडी में अब अनाज की बोरियां आने लगी हैं. प्रदेशभर के किसान अपना गेहूं बेचने के लिए यहां ला रहे हैं. राज्य के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी यहां का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खरीद प्रबंधों का जायजा लिया.

पंजाब: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कसा 4 गैंगस्टर्स पर शिकंजा, 12 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

एमएसपी से ज्यादा दाम पर खरीदेंगे गेहूं- भगवंत मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि ‘हम एमएसपी (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) से ज्यादा दाम पर गेहूं खरीदेंगे’. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अब देश के किसी भी इलाके के व्यापारी पंजाब में गेहूं की खरीदी कर सकेंगे. इसके लिए उसे आरडीएफ अदा करना होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मंडियों में एमएसपी से ज्यादा दाम पर गेहूं खरीदने वाले व्यापारियों को प्रोत्साहित करेगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार सभी मंडियों में गेहूं की खरीदी करेगी.

भगवंत मान सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, अमृतसर और लुधियाना कमिश्नर और 5 जिलों के SSP बदले गए

24 से 48 घंटे में किसानों को कर दी जाएगी पेमेंट

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि किसान यहां खूब फसल बेचें. यहां पेमेंट, बारदाना, ट्रांसपोर्ट और लेबर की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी और 24 से 48 घंटे में किसानों को पेमेंट की जाएगी. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर गेहूं की मांग में वृद्धि हुई है. प्राइवेट व्यापारी गेहूं खरीदी में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं, जिस कारण प्राइवेट व्यापारी एमएसपी से 5 रुपए ज्यादा पर फसल खरीद रहे हैं. भगवंत मान ने एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना का दौरा कर खरीद प्रबंधों का जायजा लिया, तो उस समय कई लोगों ने कहा कि किसानों की फसल का झाड़ बेशक कम है, लेकिन इस बार निजी बाजार में एमएसपी से ज्यादा कीमत मिलने की उम्मीद है.

पंजाब के फिरोजपुर में BSF ने 2 महिलाओं से जब्त की हेरोइन, इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 5 करोड़ रुपए