संभल. शहर में आज एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जहां तिरंगा मार्केट के व्यापारियों ने जिला मुख्यालय को संभल शहर में स्थापित करने की मांग को लेकर सीएम योगी पर पोस्टकार्ड की बरसात कर दी. व्यापारियों ने अपनी मांग को दोहराते हुए मुख्यमंत्री को 100 पोस्टकार्ड भेजे हैं.

व्यापारियों का कहना है कि संभल उत्तर प्रदेश की सबसे प्राचीन और बड़ी तहसीलों में से एक है. यहां पहले से ही एएसपी और एडीएम के पद मौजूद हैं, फिर भी जिला मुख्यालय की सुविधाएं नहीं मिलने से स्थानीय लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने संभल को जिला घोषित किया था, लेकिन मुख्यालय बहजोई में बनाया गया, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. व्यापारियों का कहना है कि संभल को जिला मुख्यालय बनाना शहर का हक है, और वे इस मांग को पूरा होने तक चैन से नहीं बैठेंगे.
इसे भी पढ़ें : Amrit Bharat Station Yojana : गोविंदपुरी स्टेशन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया कायाकल्प
सभी दुकानदारों से लिखवाए पोस्टकार्ड
व्यापारियों ने दुकानों पर जाकर सभी व्यापारियों से पोस्टकार्ड लिखवाए, जिनमें मुख्यमंत्री से संभल को जिला मुख्यालय बनाने का आग्रह किया गया. व्यापारियों ने कहा कि जिला मुख्यालय बनने से प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर होंगी, स्थानीय विकास को गति मिलेगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें