संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत 1 दिसंबर से करने का फरमान सरकार ने जारी किया है. साथ ही इस विलंब से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं व्यापारियों ने अपनी किराना दुकानों के आगे धान खरीदी बंद की तख्ती लगा दी है. धान की अवैध खरीदी पर प्रशासन की कार्रवाई के कारण व्यापारियों ने धान खरीदी पर पूरी तरह रोक लगा ली है. जिससे जरूरत मंद किसानों को अपनी दैनिक उपयोग की पूर्ति के लिए धान न बिकने से पऱेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सरकार द्वारा खरीदी शुरू नहीं होने के कारण किसान धान को घरों में रखने को मजबूर हैं. ऐसे में किसानों को दो बार परिवहन करने के साथ धान को सुरक्षित रखना समस्या बनी हुई है.

क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि गांव के मजदूरों को भुगतान करने या दैनिक घरेलू उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति गांव के व्यापारी से थोड़ा बहुत धान बेचकर पहले तो कर लेते थे लेकिन इस साल कार्रवाई के डर से किराना व्यापारीयों ने अपने दुकान के सामने  “हमारे दुकान में धान की खरीदी बंद है” ऐसा बोर्ड लगाया है. इस साल किसानों को समर्थन मूल्य में धान बेचने का इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे किसान चिंतित हैं.