रायपुर। शहर के यातायात आरक्षक ने एक नहीं दो बार कोरोना को मात दी. स्वस्थ होने के बाद आज फिर अपनी ड्यूटी पर वापस लौटे. इस मौके पर विभाग के अधिकारियों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. वरिष्ठ जनों के उत्साहवर्धन से आरक्षक अपने सारे दर्द भूल गए.

गौरतलब है कि यातायात थाना रायपुर में तैनात प्रधान आरक्षक शरद धनगर ने 21 जुलाई को सर्दी खांसी के लक्षण आने पर कालीबाड़ी हॉस्पिटल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती हुआ. हॉस्पिटल से ठीक होने के बाद 13 अगस्त को ड्यूटी पर उपस्थित हुआ. करीबन 1 माह ड्यूटी करने के बाद 19 सितंबर को सर्दी बुखार आने पर पुनः कोरोना जांच कराया.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती हुआ जो स्वास्थ्य लाभ एवं होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूर्ण कर आज 30 अक्टूबर को दोबारा ड्यूटी ज्वाइन किया, जिसके उत्साहवर्धन के लिए उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश ठाकुर एवं अन्य स्टाफ द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रधान आरक्षक शरद धनगर का स्वागत किया गया.