रायपुर। राजधानी रायपुर में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. पिछले दिनों हमने बस संचालकों की मनमानी को लेकर एक खबर प्रसारित किया था, इस खबर को संज्ञान में लेते हुए परिवहन विभाग ने आज तीन अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में आठ बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

दरअसल, परिवहन विभाग को बसों में यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के बाद रायपुर के निमोरा, कुम्हारी और मंदिर हसौद क्षेत्र के कई बसों को चेक किया गया. यहां चेकिंग के दौरान आधा दर्जन से अधिक बसों के किराया दर में खामी पाई गई. मौके पर इन बस संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. इसके अलावा जिन गाड़ियों में फिटनेस और परमिट नहीं था. उन गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई. विभाग की टीम ने आठ बस मालिकों के खिलाफ कुल 7200 रुपए की चालानी कार्रवाई की.

इसे भी पढ़े-बस मालिकों की मनमानी, यात्रियों से वसूल रहे दोगुना किराया, परिवहन विभाग ने कहा करेंगे कार्रवाई 

आरटीओ रायपुर शैलाभ साहू ने बताया कि प्रदेश में बसों में सफ़र करने वाले यात्रियों का किराया दर तय है. बस संचालकों द्वारा इससे अधिक वसूलने की शिकायत हमें मिल रही थी. इस पर हमने पहले भी कार्रवाई किया है. इसी कड़ी में आज भी हमारी अलग-अलग तीन टीमों के द्वारा बसों को चेक किया गया. जिसमें हमने कई बसों पर चलानी कार्रवाई भी की है. इसके अलावा बसों में फिटनेस और परमिट नहीं होने की शिकायत भी कई गाड़ियों में मिली, जिसमें पेपर नहीं होने पर कई गाड़ियों पर कार्रवाई की गई. परिवहन विभाग की ये कारवाई आगे भी जारी रहेगी.